Publish Date - March 15, 2025 / 01:09 PM IST,
Updated On - March 15, 2025 / 01:09 PM IST
Today News and LIVE Update 01 April 2025/ Image Source: File
HIGHLIGHTS
10 मार्च को ईडी ने भूछापा मारा
ईडी के नोटिस की खबरों पर भूपेश बघेल ने कहा – "मीडिया हाइप क्रिएट किया जा रहा है"
भूपेश बघेल के घर से 33 लाख रुपये मिलने की पुष्टि, ईडी ने कैश गिनने की मशीनें मंगवाई थीं
भिलाई: Bhupesh Baghel on ED Raid प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 10 मार्च को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बेटा चैतन्य बघेल सहित कांग्रेस के कई नेताओं के घर पर दबिश दी थी। इस दौरान शहर के कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। वहीं, खबर ये भी आई थी कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने 15 मार्च को तलब किया है। कहा जा रहा था कि आज चैतन्य ईडी के सामने पेश हो सकते हैं। लेकिन अब भूपेश बघेल ने सभी कयासों को विराम दे दिया है।
Bhupesh Baghel on ED Raid पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चैतन्य को कोई नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलता तो जरूर जाते। उन्होंने चैतन्य को ईडी का नोटिस मिलने को लेकर कहा कि ED मीडिया हाइप क्रिएट करने का काम करती है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के ठिकानों के साथ साथ 14 जगहों पर दबिश दी थी छापे के बाद यह बात सामने आई थी कि भूपेश बघेल के आवास पर भारी मात्रा में कैश पाए जाने के बाद ईडी ने नोटों की गिनती के लिए ईडी दो कैश गिनने वाली मशीनें भी बुलवाई थीं। वहीं, ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरे घर से सिर्फ 33 लाख रुपए मिले थे।