वासवडा के पहले शतक, भुत के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सौराष्ट्र की गुजरात पर बड़ी जीत
वासवडा के पहले शतक, भुत के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सौराष्ट्र की गुजरात पर बड़ी जीत
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) अर्पित वासवडा के करियर के सर्वश्रेष्ठ नाबाद शतक के बाद पार्थ भुत के गेंद से चमकदार प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने गुरूवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप ए में गुजरात को 107 रन से हरा दिया।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सौराष्ट्र ने वासवडा के 86 गेंद में नाबाद 100 रन और चेतेश्वर पुजारा की 90 गेंद में 56 रन की पारी से आठ विकेट पर 285 रन का स्कोर खड़ा किया।
वासवडा ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और दो छक्के जमाये।
गुजरात के लिये बायें हाथ के तेज गेंदबाज चिंतन गजा (51 रन देकर तीन विकेट), शेन पटेल (50 रन देकर दो विकेट) और आर्जन नागवासवाला (58 रन देकर दो विकेट) ने विकेट झटके।
सौराष्ट्र ने भुत (57 रन देकर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के अलावा जयदेव उनादकट (16 रन देकर दो विकेट) और धर्मेंद्रसिंह जडेजा (30 रन देकर दो विकेट) की बदौलत गुजरात को 41.4 ओवर में 178 रन पर समेट दिया।
गुजरात के लिये भार्गव मेराई (34 रन) शीर्ष स्कोरर रहे जबकि विकेटकीपर हेत पटेल (27), चिराग गांधी (26) और पीयूष चावला (20) अच्छी शुरूआत के बाद विकेट गंवा बैठे।
सौराष्ट्र ग्रुप ए में तीन मैचाों में दो जीत से शीर्ष पर चल रहा है जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हैदराबाद, गुजरात, त्रिपुरा और मणिपुर उसके पीछे हैं।
ग्रुप ए के अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को सात विकेट से, त्रिपुरा ने हिमाचल प्रदेश को 39 रन से और चंडीगढ़ ने मणिपुर को छह विकेट से पराजित किया।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



