वीर चोटरानी क्वार्टर फाइनल में हारे
वीर चोटरानी क्वार्टर फाइनल में हारे
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारत के वीर चोटरानी अमेरिका के क्लीवलैंड में चल रहे स्क्वाश इन द लैंड 2026 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के दूसरी वरीयता प्राप्त लियोनेल कार्डेनास से हार गए।
भारतीय खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया। विश्व रैंकिंग में 52वें स्थान पर काबिज चोटरानी ने इस पीएसए रजत स्तर के टूर्नामेंट के मैच में दूसरे और तीसरे गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दी।
उन्होंने विश्व के नंबर 13 खिलाड़ी के खिलाफ अपने आक्रामक खेल का अच्छा प्रदर्शन किया और शुक्रवार की रात को खेले गए मैच में कार्डेनास पर दबाव बनाया।
कार्डेनास ने हालांकि उनकी चुनौती से अच्छी तरह मुकाबला किया और 11-3, 11-7, 11-8 से जीत दर्ज की।
भाषा पंत
पंत

Facebook


