बेंगलुरू, 31 जनवरी ( भाषा ) मध्यम तेज गेंदबाज एम वेंकटेश के पांच विकेट की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन मंगलवार को उत्तराखंड को 116 रन पर आउट कर दिया ।
कर्नाटक ने बिना किसी नुकसान के 123 रन बना लिये थे ।
बाईस वर्ष के वेंकटेश ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का कप्तान मयंक अग्रवाल का फैसला सही साबित कर दिया । उन्होंने अवनीश सुधा (17) और दीक्षांशु नेगी ( नौ ) को सस्ते में आउट किया ।
वी कावेरप्पा ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज जीवनजोत सिंह (1) को पवेलियन की राह दिखाई । आदित्य तारे (14) उनका दूसरा शिकार बने ।
उत्तराखंड के लिये कुणाल चंदेला (31) ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे । वेंकटेश ने 47वें ओवर में अखिल रावत (14) और अभय नेगी (1) को आउट किया । उन्होंने चंदेला को मनीष पांडे के हाथों लपकवाकर उत्तराखंड की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।
जवाब में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (54) और मयंक अग्रवाल (65) क्रीज पर डटे हुए हैं । समर्थ ने सात चौके लगाये जबकि अग्रवाल ने नौ चौके और एक छक्का जड़ा ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सात्विक-चिराग की जोड़ी स्विस ओपन के फाइनल में
3 hours agoनीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन
4 hours agoखबर खेल मुक्केबाजी विश्व महिला दो
4 hours ago