मेरे जैसी गोल करने की भूख कम खिलाड़ियों में ही : छेत्री |

मेरे जैसी गोल करने की भूख कम खिलाड़ियों में ही : छेत्री

मेरे जैसी गोल करने की भूख कम खिलाड़ियों में ही : छेत्री

:   Modified Date:  March 27, 2023 / 04:51 PM IST, Published Date : March 27, 2023/4:51 pm IST

इम्फाल, 27 मार्च ( भाषा ) अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचने के बावजूद 38 वर्ष के सुनील छेत्री की गोल करने की भूख कम नहीं हुई है और भारतीय फुटबॉल स्टार हर मैच में गोल करना चाहते हैं ।

सक्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सर्वाधिक ( 132 मैचों में 84 गोल ) गोल कर चुके छेत्री ने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि गोल करने की मेरे जैसी भूख बहुत खिलाड़ियों में नहीं होती है ।’’

किर्गीज गणराज्य के खिलाफ त्रिकोणीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत के मैच से पहले उन्होंने कहा ,‘‘ गोल करने की मेरी भूख हमेशा से ऐसी ही थी और आगे भी ऐसी ही रहेगी ।’’

पहले मैच में म्यामां को 1 . 0 से हरा चुकी भारतीय टीम को बस एक ड्रॉ की जरूरत है ।

छेत्री ने कहा कि इंडियन सुपर लीग फाइनल में उनकी टीम बेंगलुरू एफसी को मिली हार के बाद राष्ट्रीय शिविर से जुड़ना वरदान की तरह था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ राष्ट्रीय शिविर से हमारा मनोबल बढता है । अगर शिविर नहीं होता तो मेरे लिये उस हार को पचाना और मुश्किल होता ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)