मुंबई के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ विदर्भ के पास योजना है: कप्तान वाडकर

मुंबई के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ विदर्भ के पास योजना है: कप्तान वाडकर

  •  
  • Publish Date - March 9, 2024 / 05:52 PM IST,
    Updated On - March 9, 2024 / 05:52 PM IST

मुंबई, नौ मार्च (भाषा) मुंबई की टीम रणजी ट्राफी फाइनल में कुछ भारतीय स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी लेकिन विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर का कहना है कि उनकी टीम ने उन पर लगाम कसने के लिए योजना बनायी है।

मुंबई का बल्लेबाजी क्रम अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी साव की मौजूदगी से मजबूत हुआ है। बल्कि ठाकुर के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु पर जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था।

वाडकर ने फाइनल की पूर्व संध्या पर यहां मीडिया से कहा, ‘‘आप कुछ नहीं कह सकते कि कौन सा खिलाड़ी कब अच्छा प्रदर्शन कर दे क्योंकि यह फाइनल है। निश्चित रूप से हमने मुंबई के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों विशेषकर पृथ्वी, श्रेयस, शार्दुल और अजिंक्य के खिलाफ रणनीति तैयार की है। लेकिन हमने उनके प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक या दो योजना तैयार कर रखी हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह फाइनल मैच है और सभी खिलाड़ी खतरनाक हैं। आप किसी भी खिलाड़ी को छोड़ नहीं सकते। ’’

वाडकर ने कहा कि लगातार दो सत्र (2017-18, 2018-19) में रणजी ट्राफी जीत से युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप दो बार रणजी ट्राफी जीत लो तो सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता ही है। हमें भरोसा है कि हम अच्छा कर सकते हैं और किसी भी परिस्थिति में किसी भी चरण में कोई भी टूर्नामेंट जीत सकते हैं। ’’

वाडकर ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए विशेष मैच है। कोई भी फाइनल विशेष होता है, विशेषकर रणजी ट्राफी फाइनल। और वो भी तब जब आपके सामने 41 बार की चैम्पियन हो। हमारे पास बड़ी टीम को हराने का यह अच्छा मौका है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना