विदर्भ की बढत 127 रन की

विदर्भ की बढत 127 रन की

विदर्भ की बढत 127 रन की
Modified Date: March 1, 2025 / 12:53 pm IST
Published Date: March 1, 2025 12:53 pm IST

नागपुर, एक मार्च (भाषा) मेजबान विदर्भ ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के चौथे दिन शनिवार को लंच तक दो विकेट पर 90 रन बनाकर 127 रन की बढत ले ली है ।

पहली पारी में 37 रन की बढत लेने वाली विदर्भ की टीम ने चौथे दिन पहले सत्र में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये । दानिश मालेवार 38 और करूण नायर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं । दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 83 रन जोड़ लिये हैं ।

अनुभवी स्पिनर जलज सक्सेना ने पहली ही गेंद पर पार्थ रेखाडे (एक ) को आउट किया । वहीं मध्यम तेज गेंदबाज एम डी निधीश ने ध्रुव शोरे (पांच ) को अगले ओवर में पवेलियन भेजा ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में