विजय हजारे ट्रॉफी: रिंकू के दम पर उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 227 रन से रौंदा

विजय हजारे ट्रॉफी: रिंकू के दम पर उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 227 रन से रौंदा

विजय हजारे ट्रॉफी: रिंकू के दम पर उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 227 रन से रौंदा
Modified Date: December 26, 2025 / 06:34 pm IST
Published Date: December 26, 2025 6:34 pm IST

राजकोट, 26 दिसंबर (भाषा) टी20 विश्व कप के लिए चुने गए भारतीय स्टार रिंकू सिंह ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सैकड़ा जड़ा जबकि आर्यन जुयाल ने भी शतकीय पारी खेली जिससे उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले में चंडीगढ़ को 227 रन से करारी शिकस्त दी।

रिंकू ने 60 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए तो वहीं जुयाल ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंद में 134 रन की पारी खेली। विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी 57 गेंद में तेजी से 67 रन जोड़ते हुए योगदान दिया जिससे उत्तर प्रदेश ने चार विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद गेंदबाजों ने मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। लेग स्पिनर जीशान अंसारी (29 रन देकर चार विकेट) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरी दफा चार विकेट हासिल किए जबकि चंडीगढ़ की टीम 29.3 ओवर में सिर्फ 140 रन पर ढेर हो गई।

 ⁠

अन्य स्पिनरों विप्रज निगम (35 रन देकर दो विकेट) और प्रशांत वीर (11 रन देकर एक विकेट) ने भी अच्छा साथ दिया जिससे उत्तर प्रदेश ने हर विभाग में दबदबा दिखाया।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी के तीसरे ओवर में आउट होने के बाद जुयाल और जुरेल ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। जुयाल ने अपनी पारी के दौरान आठ छक्के और सात चौके जड़े।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रिंकू ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था।

पहले उन्होंने जुयाल के साथ अहम साझेदारी की और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के नए खिलाड़ी प्रशांत वीर के साथ मिलकर सिर्फ 35 गेंद में 63 रन जोड़कर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। यह प्रदर्शन भारत के लिए भी अच्छा संकेत है क्योंकि रिंकू को टी20 टीम में ‘फिनिशर’ के रूप में चुना गया है।

वहीं ग्रुप के एक अन्य मैच में बड़ौदा ने मध्यम गति के गेंदबाज राज लिम्बानी के पांच विकेट की बदौलत बंगाल को चार विकेट से हरा दिया।

पहले गेंदबाजी करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए लिम्बानी ने बंगाल की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, शीर्ष स्कोरर अनुष्टुप मजूमदार, शाहबाज अहमद, आकाश दीप और मोहम्मद शमी के विकेट चटकाए जिससे बंगाल की टीम 38.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई।

कप्तान क्रुणाल पंड्या (39 रन देकर) ने तीन विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम को कोई परेशानी नहीं हुई। शाश्वत रावत (61), प्रियांशु मोलिया (52) और पंड्या (57) ने अर्धशतक लगाकर टीम को 11 से अधिक ओवर रहते जीत दिलाई।

ग्रुप बी के अन्य मुकाबलों में यावर हसन (138) के शतक और स्पिनर मुरुगन अश्विन (34 रन देकर पांच विकेट) के पांच विकेट की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने असम को 142 रन से हरा दिया।

विदर्भ ने हैदराबाद के खिलाफ 89 रन की शानदार जीत के साथ सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में