विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय से कहा, कृपया ओलंपिक ट्रायल की तारीख, समय, स्थल, प्रारूप की घोषणा करें

विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय से कहा, कृपया ओलंपिक ट्रायल की तारीख, समय, स्थल, प्रारूप की घोषणा करें

विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय से कहा,  कृपया ओलंपिक ट्रायल की तारीख, समय, स्थल, प्रारूप की घोषणा करें
Modified Date: May 15, 2024 / 11:22 pm IST
Published Date: May 15, 2024 11:22 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) पेरिस ओलंपिक के लिए केवल तीन महीने बचे हैं तो स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से ट्रायल का स्थान और प्रारूप, इसका समय, तारीख की घोषणा करने का आग्रह किया है।

महिला पहलवानों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के विरोध प्रदर्शन में अहम रहीं विनेश ने पिछले महीने बिश्केक में 50 किग्रा ओलंपिक कोटा जीता था, लेकिन नियमों के अनुसार अंतिम टीम की घोषणा से पहले उन्हें ट्रायल से गुजरना होगा।

अब तक पांच भारतीय महिलाओं ने पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई किया है और केवल एक पुरुष पहलवान अमन सहरावत को ही वैश्विक प्रतियोगिता का टिकट मिला है।

 ⁠

विनेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पेरिस ओलंपिक में केवल तीन महीने रह गये हैं, इसके बावजूद भारतीय कुश्ती महासंघ ने अभी तक आधिकारिक ट्रायल की तारीख, समय और स्थान सहित प्रारूप की घोषणा नहीं की है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सभी महासंघों ने दिसंबर 2023 में या जनवरी 2024 में क्वालीफिकेशन और स्पष्ट प्रारूप की घोषणा कर दी थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, आईओए, भारतीय कुश्ती महासंघ से अनुरोध करती हूं कि वे इस मामले को प्राथमिकता दें और तुरंत आधिकारिक तौर पर ट्रायल की तारीख, समय, स्थान और सटीक प्रारूप की घोषणा करें। ’’

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में