Virat Kohli Call to Chhattisgarh’s Boy: गरियाबंद के लड़के को विराट कोहली, एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने किया फोन, कहा- सोचा नहीं था खुद किंग कोहली करेंगे कॉल, जानिए पूरा मामला

Virat Kohli Call to Chhattisgarh's Boy: गरियाबंद के लड़के को विराट कोहली, एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने किया फोन, कहा- सोचा नहीं था खुद किंग कोहली करेंगे कॉल, जानिए पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 11:51 AM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 11:51 AM IST

Virat Kohli Call to Chhattisgarh's Boy: गरियाबंद के लड़के को विराट कोहली, एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने किया फोन / Image Source: IBC24Virat Kohli Call to Chhattisgarh's Boy: गरियाबंद के लड़के को विराट कोहली, एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने किया फोन / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मनीष बीसी को विराट कोहली ने किया फोन
  • सिम वापस लेकर रजत पाटीदार को भेजा
  • मनीष बीसी को रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर अलॉट हो गया

गरियाबंद: Virat Kohli Call to Chhattisgarh’s Boy छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के माडागांव में एक फिल्मी स्टाइल का मामला सामने आया है, जिसे सुनते ही हर जगह चर्चाएं हो रही हैं। सिर्फ 21 साल के युवक मनीष बीसी को अचानक क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर अलॉट हो गया। इसके बाद मनीष को विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े क्रिकेटरों के कॉल आने लगे। हालांकि शुरूआत में तो मनीष और उसके दोस्त खेमराज को लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जैसे जैसे कॉल बढ़ते गए मामला और भी दिलचस्प होता गया।

Read More: Tejashwi Yadav: “बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर, उम्र भी अलग-अलग”, तेजस्वी यादव का सनसनीखेज आरोप

Virat Kohli Call to Chhattisgarh’s Boy दरअसल ये मामला 28 जून 2025 का है जब मनीष ने देवभोग के एक मोबाइल सेंटर से नया सिम लिया। सेंटर संचालक ने सामान्य प्रक्रिया के तहत नंबर जारी किया। कुछ दिन बाद मनीष ने इस नंबर पर वॉट्सऐप इंस्टॉल किया तो प्रोफाइल में रजत पाटीदार की फोटो दिखाई दी। पहले तो सबने इसे तकनीकी गड़बड़ी समझा, लेकिन जल्द ही अनजान नंबरों से कॉल आने शुरू हो गए।

कॉल करने वाले खुद को बड़े क्रिकेटर्स बता रहे थे और मनीष को रजत भाई कहकर पुकार रहे थे। करीब 15 दिन तक यह सिलसिला चलता रहा। मनीष और खेमराज जो खुद क्रिकेट के शौकीन हैं, मजाक-मस्ती में इन कॉल्स का जवाब देते रहे। इसी बीच असली रजत पाटीदार ने मामला समझने के लिए MP साइबर सेल से मदद मांगी। साइबर सेल ने गरियाबंद पुलिस से संपर्क किया और गांव में पुलिस पहुंच गई।

दरअसल, किसी कारणवश रजत पाटीदार का नंबर 90 दिन तक बंद रहा और कंपनी ने इसे नए ग्राहक को जारी कर दिया था। मामला एमपी साइबर सेल तक पहुंचा, और गरियाबंद पुलिस की मदद से मनीष के पिता गजेंद्र बीसी से बातचीत कर सिम वापस लिया गया।

Read More: Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुबह-सुबह मुठभेड़, सेना ने घेरा पूरा इलाका, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

सिम वापसी के बाद इसे रजत पाटीदार के पते पर भेजा गया। मनीष, खेमराज और उनके परिवार के लिए यह अनुभव किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं था। खेमराज, जो विराट कोहली का बड़ा फैन है, गर्व से कहता है- “सोचा नहीं था कि एक दिन कोहली से फोन पर बात हो जाएगी, वो भी गांव की दुकान से!” दोनों युवकों को उम्मीद है कि उनकी मदद के लिए रजत पाटीदार एक दिन खुद उनसे संपर्क जरूर करेंगे।

रजत पाटीदार का पुराना नंबर गरियाबंद के युवक को कैसे मिला?

रजत पाटीदार का नंबर 90 दिन तक बंद रहने के बाद कंपनी ने इसे नए ग्राहक मनीष बीसी को जारी कर दिया।

मनीष को किन क्रिकेटर्स के कॉल आए?

मनीष को विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े क्रिकेटर्स के कॉल आए।

रजत पाटीदार ने इस मामले में क्या किया?

रजत पाटीदार ने MP साइबर सेल से संपर्क किया, जिसने गरियाबंद पुलिस की मदद से सिम वापस मंगवाया।

मनीष को रजत पाटीदार का नंबर कब मिला था?

मनीष ने यह नंबर 28 जून 2025 को देवभोग के एक मोबाइल सेंटर से खरीदा था।

मनीष और उनके दोस्त की क्या प्रतिक्रिया रही?

दोनों ने इसे फिल्मी अनुभव बताया और कहा कि उम्मीद है एक दिन रजत पाटीदार उनसे खुद संपर्क करेंगे।