Virat Kohli ICC Ranking: विराट कोहली बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, ICC वनडे रैंकिंग में 1403 दिन बाद फिर लौटा किंग, रोहित को लगा बड़ा झटका, देखें पूरी लिस्ट

Virat Kohli ICC Ranking: विराट कोहली बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, ICC वनडे रैंकिंग में 1403 दिन बाद फिर लौटा किंग, रोहित को लगा बड़ा झटका, देखें पूरी लिस्ट

Virat Kohli ICC Ranking: विराट कोहली बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, ICC वनडे रैंकिंग में 1403 दिन बाद फिर लौटा किंग, रोहित को लगा बड़ा झटका, देखें पूरी लिस्ट

Virat Kohli ICC ODI Ranking/Image Source: BCCI X

Modified Date: January 14, 2026 / 02:42 pm IST
Published Date: January 14, 2026 2:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विराट कोहली फिर बने नंबर-1
  • 1403 दिन बाद लौटी वनडे की बादशाहत
  • रोहित को लगा बड़ा झटका

Virat Kohli ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए साल 2026 की शुरुआत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। विराट कोहली एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। करीब 1403 दिन बाद किंग कोहली ने वनडे क्रिकेट में शीर्ष स्थान पर वापसी की है और इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा से नंबर-1 की कुर्सी छीन ली है। आईसीसी ने साल 2026 की पहली वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के बीच सामने आई है। इस रैंकिंग में कई बड़े और अहम बदलाव देखने को मिले हैं।

कोहली की धमाकेदार पारी बनी नंबर-1 बनने की वजह (Virat Kohli ICC Ranking)

Virat Kohli ICC Ranking: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 91 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने वडोदरा में न्यूजीलैंड के 300 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। इस पारी का सीधा फायदा कोहली को आईसीसी रैंकिंग में मिला और उनकी रेटिंग बढ़कर 785 हो गई जिससे वे नंबर-1 बल्लेबाज बन गए।

रोहित शर्मा को नुकसान, डेरिल मिचेल दूसरे स्थान पर ()

Virat Kohli ICC Ranking: इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी फायदा हुआ है। वे अब 784 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच महज एक रेटिंग पॉइंट का अंतर है। वहीं, पहले नंबर पर काबिज रहे रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। रोहित दो स्थान फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 775 हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए थे जो शीर्ष स्थान बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं रहे। CC ODI rankings 2026

शानदार फॉर्म में विराट कोहली (Virat Kohli number 1 ODI)

Virat Kohli ICC Ranking: हाल के समय में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर की सीरीज के बाद से कोहली ने अपनी पिछली पांच वनडे पारियों में
74 नाबाद, 135, 102, 65 नाबाद और 93 रन बनाए हैं। 37 वर्षीय कोहली जुलाई 2021 के बाद पहली बार वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर लौटे हैं और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें क्रिकेट का ‘किंग’ कहा जाता है। फिलहाल भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज जारी है। ऐसे में आने वाले मैचों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग में और बदलाव संभव हैं। अगली आईसीसी रैंकिंग तक यह सीरीज समाप्त हो चुकी होगी जिसके बाद खिलाड़ियों की रेटिंग और स्थान तय होंगे।

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।