Virat Kohli is at 5th position in ICC ODI Rankings || ESPN Cricket
Virat Kohli is at 5th position in ICC ODI Rankings: दुबई: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना 51वां वनडे शतक जमाया। इसके बाद उन्होंने आईसीसी पुरुष खिलाड़ी रैंकिंग में भी बढ़त हासिल की।
Read More: खेल मंत्रालय ने एनएसएफ को वित्तीय सहायता देने के संबंध में समिति गठित की
आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग के अनुसार, कोहली ने एक स्थान की छलांग लगाई है और अब वे कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। इस तरह, शीर्ष पांच बल्लेबाजों की सूची में अब तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हो गए हैं।
Virat Kohli is at 5th position in ICC ODI Rankings: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (पहले स्थान पर) और कप्तान रोहित शर्मा (तीसरे स्थान पर) ने चल रही चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी है। गिल ने वास्तव में अपनी बढ़त और अधिक बढ़ा ली है, जिससे वे शीर्ष स्थान पर कायम हैं।
Read More: गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए उतरेगा आरसीबी
कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र नए खिलाड़ी हैं। हालांकि, आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कुछ नए खिलाड़ियों ने बनाई है।
🚨Latest ICC ODIs Ranking
👉 Shubman Gill still on top 🥵
👉Babar did not benefit from statpadding 😂
👉Virat Kohli move to 5th place 🥵#ICCChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 #ViratKohli pic.twitter.com/HHlNUr7Flm
— अभि 🇮🇳 (@abhi7781_) February 26, 2025