पाकिस्तान से फाइनल मुकाबले के पहले कोहली का ‘विराट’ बयान

पाकिस्तान से फाइनल मुकाबले के पहले कोहली का 'विराट' बयान

  •  
  • Publish Date - June 17, 2017 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है। कोहली ने दबाव को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि वे किसी तरह के दबाव में नहीं खेलेंगे और फाइनल को भी अन्य मुकाबलों जैसा ही लेंगे।  

विराट ने फाइनल की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम शांत और दबाव मुक्त क्रिकेट खेलेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में पिछला रिकॉर्ड ज्यादा मायने नहीं रखता है। हमारे लिए फाइनल भी अन्य मैचों जैसा ही है। कप्तान ने कहा कि हम फाइनल को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम और ड्रेसिंग रूम का माहौल सहज रखने की जरूरत है क्योंकि जितना ज्यादा आप फाइनल के बारे में सोचेंगे, उतना ही आपके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा और आपका ध्यान भटकेगा।