रोहित की शानदार बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर कहा- ‘लगता है जैसे अपुनिच भगवान है’

रोहित की शानदार बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर कहा- 'लगता है जैसे अपुनिच भगवान है'

रोहित की शानदार बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर कहा- ‘लगता है जैसे अपुनिच भगवान है’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: January 30, 2020 7:36 am IST

मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय ओपनर में रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को विराट जीत दिलाई है। इसके बाद से रोहित शर्मा की जमकर सराहना हो रही है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर रोहित शर्मा, मोहम्मद शामी सहित पूरी टीम इंडिया को बधाई दी है।

Read More: पूछताछ में शरजील ने कबूल की देश विरोधी बयान देने की बात, कहा- मामला दर्ज होने के बाद गांव में हो गया था अंडरग्राउंड

सहवाग ने लिखा- ऐसा लगता है जैसे अपुनिच भगवान है. ये लाइन रोहित शर्मा पर फिट बैठती है। उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया है। शमी ने चार गेंदों में दो रन जैसा अविश्सनीय प्रयास किया। यादगार है ये जीत। सहवाग के अलावा युवराज और वीवीएस लक्षमण ने भी टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट किया।

 ⁠

Read More: जीत के बाद आभार रैली से अचानक गायब हुआ नवनिर्वाचित पंच, कुछ देर बाद कर ली खुदकुशी

बता दें कि मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 179/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया ने कीवियों को भी इतने ही स्कोर में रोक दिया। स्कोर टाई होने के बाद मैच सुपर ओवर में गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन और गप्टिल ने 17 रन बनाए। छह गेंदों पर जीत के लिए भारत को 18 रन की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने एक बार फिर ‘हिटमैन’ अवतार लेते हुए आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

Read More: बेटे पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला, ग्लानि होने पर पिता ने लगाई फांसी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"