विश्वजीत मोरे कांस्य पदक की दौड़ में, तीन अन्य ग्रीको रोमन पहलवान पहले दौर में हारे

विश्वजीत मोरे कांस्य पदक की दौड़ में, तीन अन्य ग्रीको रोमन पहलवान पहले दौर में हारे

  •  
  • Publish Date - October 21, 2025 / 09:48 PM IST,
    Updated On - October 21, 2025 / 09:48 PM IST

नोवी साद (सर्बिया), 21 अक्टूबर (भाषा) विश्वजीत मोरे मंगलवार को यहां अंडर 23 विश्व चैम्पियनशिप के 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक की दौड़ में बने रहे जबकि ग्रीको रोमन में बाकी तीन भारतीय पहलवान पहले दौर में हारकर बाहर हो गए ।

मोरे ने किर्गीस्तान के डेनिस फ्लोरिन मिहाइ को 6 . 2 से हराकर शुरूआत की । इसके बाद अमेरिका के कीनिथ एंड्रयू क्रासबे को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 9 . 1 से हराया ।

मोरे को हालांकि क्वार्टर फाइनल में अलिबेक अमिरोव के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार का सामना करना पड़ा। अमिरोव ने बाद में फाइनल में जगह बनाई जिससे मोरे के रेपेचेज के जरिए चुनौती पेश करने का रास्ता खुल गया।

अमिरोव यूडब्ल्यूडब्ल्यू के ध्वज तले चुनौती पेश कर रहे हैं।

वहीं निशांत (67 किलो), अनिल (72 किलो) और नमन (97 किलो) पहले दौर में हार गए ।

निशांत को अजरबैजान के फराइम मुस्तफायेव ने 8 . 3 से हराया जबकि अनिल को आर्मेनिया के गैस्पर टी ने 6 . 1 से मात दी ।

नमन को आर्मेनिया के अर्शक जी ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया ।

इससे पहले गौरव (63 किलो), अंकित (77 किलो), रोहित बूरा (87 किलो ) और जोगिंदर राठी (130 किलो ) भी ग्रीको रोमन में पहले दौर में हारकर बाहर हो गए थे ।

भाषा सुधीर

सुधीर