Wang Kun Death: 30 साल की उम्र में मशहूर बॉडीबिल्डिंग चैंपियन का निधन, ना शराब..सिगरेट..ना जंक फूड फिर कैसे गई जान ?

Wang Kun Death: बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल से जुड़ी समस्या के कारण हुई है। वांग कुन अपनी बहुत ही अनुशासित और क्लीन जीवनचर्या के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 05:29 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 05:31 PM IST

Chinese Bodybuilder Wang Kun Death, image source: sangramdeb90 instagram

HIGHLIGHTS
  • दिल से जुड़ी समस्या के कारण हुई मौत
  • मॉन्क लाइफ जीते थे वांग कुन
  • उनके चाहने वालों में शोक की लहर

Chinese Bodybuilder Wang Kun Death: चीन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। चीन के मशहूर बॉडीबिल्डिंग चैंपियन वांग कुन (Wang Kun) का 30 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल से जुड़ी समस्या के कारण हुई है। वांग कुन अपनी बहुत ही अनुशासित और क्लीन जीवनचर्या के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

आपको बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी वेजिटेरियन बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का भी हार्ट अटैक से ही निधन हो गया था। उनको सर्जरी के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। इन दोनों ही घटनाओं के सामने आने के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या हद से ज्यादा ट्रेनिंग और बॉडी को इस लेवल तक ले जाना जानलेवा हो सकता है।

मॉन्क लाइफ जीते थे वांग कुन

Chinese Bodybuilder Wang Kun Death, बॉडीबिल्डिंग चैंपियन वांग कुन पिछले एक दशक तक बेहद सख्त लाइफस्टाइल जी रहे थे, वो मॉन्क लाइफ को फॉलो कर रहे थे। वो ना शराब, सिगरेट, जंक फूड और ना ही लेट नाइट पार्टीज में जाते थे। उनका खानपान बहुत साधारण था, वो उबली चिकन ब्रेस्ट, सोया सॉस में पका मांस और सादा खाना ही खाते थे। छुट्टियों और त्योहारों में भी वो ट्रेनिंग नहीं छोड़ते थे।

अपने इन्ही अनुशासनों की वजह से उन्होंने चीन की बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के तहत लगातार 8 नेशनल टाइटल जीते और साल 2022 में प्रोफेशनल लेवल (IFBB) पर प्रतियोगिताएं शुरू कीं। वांग को लोग उनकी सख्त लाइफस्टाइल की वजह से ही क्लीन और परफेक्ट फिटनेस का रोल मॉडल मानते थे। 17 दिसंबर 2025 को अचानक उनकी मौत ने सभी को दुखी करके रख दिया है।

जानें क्या थी मौत की वजह?

इस मामले में चीन की आन्हुई प्रांतीय बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन ने कंफर्म किया है कि वांग कुन की मौत दिल से जुड़ी घटना के कारण हुई है। फिलहाल पूरी मेडिकल डिटेल सामने नहीं आई है, हालांकि डॉक्टर्स के अनुसार, एथलीट्स और बॉडीबिल्डर्स में अचानक हार्ट डेथ के पीछे ये कारण हो सकते हैं। जिसमें हार्ट की धड़कन का बिगड़ना, दिल की मसल्स का जरूरत से ज्यादा मोटा हो जाना, दिल की धमनियों पर ज्यादा प्रेशर होना शामिल है।

इन्हे भी पढ़ें: