IND vs SA : वनडे टीम से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी, जयंत यादव और नवदीप सैनी को मिली जगह

वनडे टीम से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी, जयंत यादव और नवदीप सैनी को मिली जगहः Washington Sundar dropped from Indian ODI team

IND vs SA : वनडे टीम से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी, जयंत यादव और नवदीप सैनी को मिली जगह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: January 12, 2022 5:33 pm IST

मुंबई: Washington Sundar dropped from Indian ODI team आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को कोरोना संक्रमण के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है जिनकी जगह जयंत यादव को शामिल किया गया है । तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी मोहम्मद सिराज के विकल्प के तौर पर रखा गया है । सिराज हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं।

Read more : कोरोना फंड के तहत केंद्र सरकार दे रही है 5000 रुपए, 15 जनवरी तक ले सकते है लाभ? जानिए क्या है इस वायरल दावे की हकीकत 

Washington Sundar dropped from Indian ODI team बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ टीम इंडिया के आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी एक दिवसीय श्रृंखला के लिये नहीं चुना गया है ।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ सुंदर को बुधवार को वनडे टीम के बाकी सदस्यों के साथ केपटाउन जाना था जहां वह 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के लिये बाकी टीम से जुड़ते ।’’

 ⁠

Read more : छत्तीसगढ़: इस जिले में पहली से 8वीं कक्षा तक स्कूल, आश्रम और छात्रावास बंद, प्रशासन ने जारी किए आदेश 

पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने सुंदर की जगह जयंत को चुना । सिराज हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं जो उन्हें जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान लगी थी। वनडे श्रृंखला का पहला मैच 19 जनवरी को पार्ल में, दूसरा 21 जनवरी को पार्ल में ही और तीसरा केपटाउन में खेला जायेगा ।

Read more :  राजधानी के होटल में ब्यूटीशियन से रेप, आपत्तिजनक वीडियो बना करता रहा ब्लैकमेल और दैहिक शोषण 

टीम : केएल राहुल ( कप्तान ), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।