रायपुर के सड़कों में घूमता दिखा टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर, CG-04 ढाबा में किया डीनर, देखें तस्वीरें

रायपुर के सड़कों में घूमता दिखा टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर, सीजी 04 ढाबा में किया डीनर ! Washington sundar showing roaming in the Raipur

रायपुर के सड़कों में घूमता दिखा टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर, CG-04 ढाबा में किया डीनर, देखें तस्वीरें

Washington sundar

Modified Date: January 22, 2023 / 11:25 am IST
Published Date: January 22, 2023 11:25 am IST

नई दिल्ली। Washington sundar भारत-न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को रायपुर में हुए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने आठ विकेट से जीता है। भारतीय बॉलर्स ने इस मैच में अपना कहर बरपाया और न्यूजीलैंड को घुटने पर ला दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रायपुर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Washington sundar मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने राजधानी रायपुर का भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर के सीजी 04 ढाबा में डीनर किया और जलेबी रबड़ी का लुफ्त उठाया।

 ⁠

आपको बता दें कि टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मिला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर को 3 ओवर मिला। अपने ओवर में उन्होंने न्यूजीलैंड को सिर्फ 7 रन दिए और 2 विकेट लिए है। अपने ओवर में उन्होंने ग्लेन फिलिप्स और लोकी फर्ग्यूसन को आउट किया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।