वाशिंगटन सुंदर की मांसपेशियों में खिंचाव, स्कैन होगा: गिल
वाशिंगटन सुंदर की मांसपेशियों में खिंचाव, स्कैन होगा: गिल
वडोदरा, 11 जनवरी (भाषा) भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को चोट लगने का डर है और रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव होने के बाद उनका स्कैन किया जाएगा।
इस 26 साल के खिलाड़ी ने पांच ओवर में 27 रन दिए लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए और वापस मैदान पर नहीं लौटे। परेशानी के बावजूद वह बाद में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने आए और भारत की चार विकेट से जीत में भूमिका निभाई।
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है और मैच के बाद उनका स्कैन होगा।’’
वाशिंगटन सात रन बनाकर नाबाद रहे और लोकेश राहुल (नाबाद 29) के साथ 16 गेंद में 27 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में छह विकेट पर 306 रन बनाकर जीत दर्ज की।
राहुल ने कहा कि साझेदारी के दौरान उन्हें वाशिंगटन की चोट की गंभीरता के बारे में पता नहीं था।
राहुल ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं सकता। मुझे पता था कि पहली पारी में उसे कुछ परेशानी थी, लेकिन मुझे इसकी गंभीरता के बारे में पता नहीं था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह गेंद को बहुत अच्छी तरह से मार रहा था। जब वह आया तो हम पहले से ही लगभग एक रन प्रति गेंद की दर से रन बना रहे थे इसलिए जोखिम लेने की कोई जरूरत नहीं थी। उस पर अधिक दबाव नहीं था। उसने स्ट्राइक रोटेट की और अपना काम किया।’’
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook


