हमारे पास भारत के खिलाफ पिछली बार की गलतियों में सुधार करने का मौका : स्टार्क

हमारे पास भारत के खिलाफ पिछली बार की गलतियों में सुधार करने का मौका : स्टार्क

हमारे पास भारत के खिलाफ पिछली बार की गलतियों में सुधार करने का मौका : स्टार्क
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: December 14, 2020 4:10 pm IST

एडीलेड, 14 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भारत के हाथों दो साल मिली श्रृंखला में हार को अब भी नहीं भूले हैं और उन्होंने कहा कि आगामी चार मैचों की श्रृंखला में उनकी टीम के पास अपने सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछली गलतियों में सुधार करने का मौका रहेगा।

विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर पहली बार आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीती थी।

स्टार्क ने ईएसपीएन की ‘द क्रिकेट मंथली’ से कहा, ‘‘आप कभी श्रृंखला नहीं गंवाना चाहते हैं और आप आस्ट्रेलिया में तो कतई श्रृंखला नहीं गंवाना चाहते हो। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने उस पूरी श्रृंखला (2018-19) में बल्ले और गेंद से हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हम इस सच्चाई से दूर नहीं भाग सकते। हमें खेल के हर पक्ष में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इन गर्मियों में निश्चित तौर पर हमारे पास गलतियां सुधारने का मौका है।’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में