हम काफी अनुभवहीन थे और फिर भी जीत हासिल की: रबाडा

हम काफी अनुभवहीन थे और फिर भी जीत हासिल की: रबाडा

हम काफी अनुभवहीन थे और फिर भी जीत हासिल की: रबाडा
Modified Date: June 17, 2025 / 07:29 pm IST
Published Date: June 17, 2025 7:29 pm IST

लंदन, 17 जून (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीतना इसलिए और भी यादगार हो गया क्योंकि उनकी टीम ‘काफी अनुभवहीन’ थी और फिर भी उसने दिग्गजों से भरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शानदार जीत हासिल की।

​​कप्तान तेम्बा बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी ट्रॉफी के लिए 27 साल के सूखे को समाप्त किया। रबाडा ने इस मैच में नौ विकेट लिए।

रबाडा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा, ‘‘हम काफी अनुभवहीन टीम हैं जिसने लगभग एक साल पहले साथ खेलना शुरू किया, हम लंबे समय से एक-दूसरे के साथ नहीं हैं। इसके बावजूद हमने यह हासिल किया है। मैं इसे अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगा, कोई भी खिलाड़ी इसे नहीं भूलेगा।’’

 ⁠

रबाडा ने कहा कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ी अपने बचपन के दिनों से ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पसंद करते थे इसलिए यह जीत और भी खास है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया अच्छी तरह से अभ्यस्त टीम है और पूरे सम्मान के साथ कहूं तो यह थोड़ी उम्रदराज टीम है। उनमें से कुछ खिलाड़ी तब भी खेल रहे थे जब हम हाई स्कूल में थे। अगर आप युवा खिलाड़ियों के नजरिए से देखें तो यह कैसा है। यह खास है, हम अब भी भावनाओं में डूबे हैं।’’

डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान रबाडा एलेन डोनाल्ड को पीछे छोड़कर दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए।

दक्षिण अफ्रीका की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद रबाडा ने कहा कि वह इसका श्रेय साथी खिलाड़ियों के साथ साझा करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को एक स्टार के रूप में नहीं देखता। मैं खुद को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखता हूं जो इस टीम के लिए काम करने, अपना सब कुछ झोंकने और कड़ी मेहनत करने और सुधार करने के लिए तैयार है। मैं एक क्रिकेटर के तौर पर हमेशा सुधार करना चाहता हूं और बहुत गर्व के साथ राष्ट्रीय टीम के लिए खेलता हूं। मैं सभी को इसी तरह खेलते देखना चाहता हूं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में