वेरस्टाप्पेन ने स्ट्राइरियन ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की

वेरस्टाप्पेन ने स्ट्राइरियन ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की

वेरस्टाप्पेन ने स्ट्राइरियन ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: June 26, 2021 3:51 pm IST

स्पीलबर्ग, 26 जून ( एपी ) फार्मूला वन चैम्पियनशिप दौड़ में शीर्ष पर काबिज मैक्स वेरस्टाप्पेन ने शनिवार को स्ट्रायरियन ग्रां प्री के लिये पोल पोजिशन ( पहले स्थान से शुरूआत ) हासिल की ।

रेडबुल के ड्राइवर ने सबसे तेज लैप एक मिनट चार सेकंड का निकाला। उन्होंने तीसरे क्वालीफाइंग सत्र में 1 : 03 : 841 का समय निकालकर मर्सीडीज के वालटेरी बोट्टास को . 194 सेकंड से हराया । मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे ।

यह इस सत्र में वेरस्टाप्पेन की तीसरी पोल पोजिशन है ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में