वेस्ट ब्रोम ने चेल्सी को 5-2 से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया

वेस्ट ब्रोम ने चेल्सी को 5-2 से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया

वेस्ट ब्रोम ने चेल्सी को 5-2 से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: April 3, 2021 3:13 pm IST

लंदन, तीन अप्रैल (एपी) इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की तालिका में 19वें स्थान पर काबिज वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन ने शनिवार को चौथे स्थान की टीम चेल्सी को उसके घरेलू मैदान पर 5-2 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

चेल्सी को ब्राजील के अनुभवी डिफेंडर थिएगो सिल्वा को मैच के 29वें मिनट रेड कार्ड दिखाने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। सिल्वा चोट के कारण 10 मैचो के लिए टीम से बाहर रहने के बाद इस मुकाबले से वापसी कर रहे थे।

क्रिस्टियन पुलसिच ने मैच के 27वें मिनट में चेल्सी का खाता खोला लेकिन मध्यांतर से ठीक पहले मैथियस परेरा (45+2 और 45+4 मिनट) दो मिनट में दो गोलकर वेस्ट ब्रोम को बढ़त दिला दी।

 ⁠

रेलीगेशन से बचने के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद कर रही वेस्ट ब्रोम के लिए कैलम रोबिनसन ने 63वें मिनट और एमबाये डियगने ने 68वें मिनट में गोल किये, जिससे टीम की बढ़त को 4-1 हो गयी।

इसके तीन मिनट बाद मैसन माउंट के गोल से चेल्सी ने अंतर को कम किया लेकिन मैच खत्म होने से ठीक पहले रोबिनसन के दूसरे गोल से वेस्ट ब्रोम ने 5-2 की जीत सुनिश्चित कर ली।

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में