वेस्ट इंडीज Vs भारत: बारिश के कारण पहला वनडे रद्द

वेस्ट इंडीज Vs भारत: बारिश के कारण पहला वनडे रद्द

  •  
  • Publish Date - June 24, 2017 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में उनको झटका लग गया, जब बारिश ने उनकी उम्मीदों को धो दिया. पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए मैच की बारिश के कारण एक भी पारी पूरी नहीं हो सकी. विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. टीम इंडिया ने 39.2 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बना लिए कि बारिश आ गई. जो निर्धारित समय तक में नहीं रुकी. अंत में मैच रेफरी और अंपायरों ने खेल रद्द करने का निर्णय ले लिया.  शिखर धवन ने 87 रन ठोके. जबकि अजिंक्य रहाणे ने 78 गेंदों में 62 रन बनाए. रहाणे ने चौका और शिखर धवन ने छक्‍का लगाकर अर्धशतक पूरा किया. धवन-रहाणे के बीच पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हुई, जबकि धवन-कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े. युवराज सिंह चार रन ही बना पाए. जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और देवेंद्र बिशू ने एक-एक विकेट लिया.