जब नेहरू ने क्रिकेट मैदान पर राधाकृष्णन को चुनौती दी..

Ads

जब नेहरू ने क्रिकेट मैदान पर राधाकृष्णन को चुनौती दी..

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 10:18 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 10:18 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) एक अनोखा क्रिकेट मैच 1953 में खेला गया जिसमें भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सांसदों की एक टीम का नेतृत्व किया जबकि दूसरी टीम की कप्तानी तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन ने की।

बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत कोष जुटाने के उद्देश्य से खेले गए इस मैच के दुर्लभ वीडियो फुटेज में नेहरू और राधाकृष्णन सहित कई सांसदों को क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने खेलते हुए देखा जा सकता है।

इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

अपने 64वें जन्मदिन से मात्र दो महीने पहले हुए इस मैच में नेहरू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

यह फुटेज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर साझा किया जिसका श्रेय उन्होंने भारतीय क्रिकेट के एक समर्पित पुरालेख विशेषज्ञ जय गलगली को दिया।

अपने पोस्ट में जयराम रमेश ने लिखा, ‘‘पिछले नौ वर्षों से जय गलगली भारतीय क्रिकेट के एक बीते हुए दौर के असाधारण पुरालेखकर्ता रहे हैं। उनके द्वारा खोजा गया और अपलोड किया गया यह वीडियो वास्तव में अनोखा और शानदार है। ’’

दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में दो दिवसीय इस मैच की दूसरी पारी के दौरान जवाहरलाल नेहरू को तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष ए के गोपालन के साथ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

फुटेज के अनुसार उस समय के राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और कई केंद्रीय मंत्री भी दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच का आनंद लेते नजर आते हैं।

नेहरू की टीम ने तीन विकेट पर 220 रन बनाकर पहली पारी घोषित की जबकि उपराष्ट्रपति की टीम ने पहले दिन का खेल 86 रन पर दो विकेट के नुकसान के साथ समाप्त किया।

दूसरे दिन की शुरुआत से पहले सांसद सफेद क्रिकेट पोशाक में मैदान पर उतरे जिस पर कमेंटेटर ने टिप्पणी की ‘क्रिकेट में राजनीति की कोई जगह नहीं होती।’

फुटेज में नेहरू को चौका होने से रोकने के लिए बाउंड्री लाइन तक दौड़ते हुए भी देखा जा सकता है। मैच के दौरान नेहरू और राधाकृष्णन दोनों ने बाढ़ राहत के लिए उदारता से दान देने की अपील की।

उपराष्ट्रपति एकादश ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 231 रन बनाकर घोषित की जबकि दूसरी पारी में नेहरू की टीम ने तीन विकेट पर 160 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

दूसरी पारी में नेहरू बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे जिस पर कमेंटेटर ने कहा कि वह 40 वर्षों बाद फिर से बल्ला थाम रहे हैं।

मैच ड्रॉ रहा और अंत में नेहरू ने फंड जुटाने के लिए नीलामीकर्ता की भूमिका निभाई। इस प्रदर्शनी मैच के जरिये बाढ़ राहत के लिए लगभग एक लाख रुपये जुटाए गए।

सांसदों द्वारा विभिन्न सामाजिक उद्देश्यों के लिए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेलना कोई नयी बात नहीं है और कई मौकों पर राजनेताओं ने क्रिकेट मैदान पर अपनी शानदार प्रतिभा दिखाई है।

2024 में सांसदों ने तपेदिक के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में 20 ओवर का एक मैत्रीपूर्ण मैच खेला।

हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाली लोकसभा स्पीकर एकादश ने राज्यसभा चेयरमैन एकादश को 73 रन से हराया। नाबाद 111 रन की पारी खेलने के लिए अनुराग ठाकुर को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

भाषा नमिता मोना

मोना