CG Road Accident News Today/Image Credit: IBC24 File Photo
अंबिकापुर: CG Road Accident News Today जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक गंभीर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
इसके अलावा जांजगीर चांपा जिले में भी एक पिकअप ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। जिससे छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणां ने चक्का जाम कर दिया। घटना बुचीहरदी गांव की।
बताया जा रहा है कि यहां एक 9वीं का छात्र साइकिल से स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहा था। इसी दौरान एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और इसकी चपेट में एक छात्र भी आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि ड्राइवर और हेल्पर दोनों घायल हो गए।
वहीं दूसरी ओर बलौदाबाजार जिलें मे भी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक तुरकीनडीह गांव के निवासी है। घटना नेशनल हाईवे स्थित सेल गांव के पास हुई है।