Home » Madhya Pradesh » Rewa Shocking Case: Man Attempts to Molest Class 9 Student Inside School, Arrested
Rewa News School Molestation: कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था अधेड़, फिर अचानक स्कूल में घुसकर कर दी ऐसी हरकत, मंजर देखकर शिक्षक भी रह गए दंग
Ads
रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति ने स्कूल परिसर में घुसकर कक्षा 9वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की। आरोपी को शिक्षकों ने मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा शहर से छेड़छाड़ का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। Madhya Pradesh Crime News: यहाँ एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने स्कूल परिसर के अंदर घुसकर कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहे इस अधेड़ को शिक्षकों ने मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अमहिया थाना क्षेत्र का है। आरोपी पिछले काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था और उसका पीछा करता था। शुक्रवार को आरोपी की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह छात्रा का पीछा करते हुए स्कूल के मुख्य गेट से अंदर घुस गया। स्कूल परिसर के भीतर उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया।
अधेड़ की इस हरकत को देखते हुए स्कूल के शिक्षक तुरंत मौके पर पहुँचे। शिक्षकों ने आरोपी को मौके पर दबोच लिया। घटना की जानकारी तुरंत अमहिया थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।