Who will be the captain of Team India in T20 World Cup 2024?

T20 World Cup 2024 : कौन होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का कप्तान? सौरव गांगुली ने बताया ये बड़ा नाम..

कौन होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंंडिया का कप्तान?Who will be the captain of Team India in T20 World Cup 2024?

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2023 / 02:07 PM IST, Published Date : December 4, 2023/2:00 pm IST

Who will be the captain of Team India in T20 World Cup 2024? : नई दिल्ली। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर ली है। अब साल 2024 में टी20 विश्व कप होने वाला है। इस बीच टी20 वर्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर सस्पेंस बना हुआ। वहीं सौरव गांगुली ने इस बात पर अपना बयान दिया है। वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी से प्रभावित पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें कम से कम अगले साल टी20 विश्व कप तक भारत का कप्तान बने रहना चाहिये।

read more : Lucky Plants For House: मनी प्लांट से भी ज्यादा चमत्कारी माने जाते हैं ये 5 पौधे, घर में लाते ही बढ़ती है पॉजिटिव एनर्जी… 

Who will be the captain of Team India in T20 World Cup 2024? : गांगुली ने पत्रकारों से कहा कि दोनों को आराम की जरूरत है ताकि आगे के व्यस्त कार्यक्रम के लिये तरोताजा रहें। उन्होंने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा ,”रोहित को सभी प्रारूपों में लौटने के बाद भारत की कप्तानी करनी चाहिये क्योंकि उसने विश्व कप में इतना शानदार प्रदर्शन किया।

रोहित और विराट ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। उसके बाद से हार्दिक पंड्या भारत के टी20 कप्तान हैं लेकिन उनके चोटिल होने से आस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं। गांगुली ने कहा, ‘विश्व कप द्विपक्षीय श्रृंखला से अलग है क्योंकि दबाव अलग है। इस विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और छह सात महीने बाद वेस्टइंडीज में भी उसे दोहरायेंगे। रोहित एक लीडर है और मुझे उम्मीद है कि वह टी20 विश्व कप में भी कप्तान होगा।’

 

BCCI ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी कम से कम टी20 विश्व कप तक विस्तार किया है हालांकि अभी उनके कार्यकाल का खुलासा नहीं हुआ है। गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए ही द्रविड़ कोच बने थे और उनके कार्यकाल में विस्तार पर गांगुली ने खुशी जताई। उन्होंने कहा,‘मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं कि उन्होंने द्रविड़ पर भरोसा जताया है। जब मैं बोर्ड का अध्यक्ष था तो हमने उन्हें इस पदभार को संभालने के लिये राजी किया था। मुझे खुशी है कि उनका कार्यकाल बढाया गया।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp