Why there is power shortage for many years? sakshi dhoni asks to GOVT

लोड शेडिंग से परेशान हुई टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की पत्नी, देर रात Tweet कर पूछा- क्यों है बिजली की कमी?

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने Tweet कर पूछे सवाल! Why there is power shortage for many years? sakshi dhoni asks to GOVT

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : April 26, 2022/12:28 pm IST

रांची: Why there is power shortage भीषण गर्मी के इस दौर में देश के कई राज्यों में लोड शेडिंग का दौर लगातार जारी है। गर्मी में पॉवर कट होने से लोग हलाकान हो गए हैं। यही हाल झारखंड की राजधानी रांची का भी है। लोड शेडिंग से परेशान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्वीट कर प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार से सवाल पूछे हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: रामबाबू को नहीं है कानून का ज्ञान, कैसे बन गए TI !… साहब को ट्रेनिंग दिलाओ… ग्वालियर बेंच का अहम आदेश 

Why there is power shortage साक्षी ने सोमवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा कि झारखंड की एक करदाता के रूप में वह पूछना चाहती हैं कि झारखंड में कई सालों से बिजली की कमी क्यों है? उन्होंने आगे कहा है कि हम अपनी तरफ से इस बात के प्रति सदैव सचेत हैं कि ऊर्जा कैसे बचाई जाए।

Read More: फेमस पूर्व क्रिकेटर दूसरी बार करेंगे शादी, 66 की उम्र में 28 साल छोटी दोस्त बुलबुल से रचाएंगे ब्याह, पत्नी ने दी सहमति

बता दें कि बीती रात इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से बिजली नहीं मिल पाने से मांग की तुलना में बिजली की उपलब्धता आधी रह गई। इसके बाद सुबह से शाम तक लगातार 400 मेगावाट का अंतर पूरे राज्य में बना रहा। किस्तों में औसतन शहरों में पांच घंटे और ग्रामीण इलाकों में सात घंटे से भी अधिक बिजली कटौती हो रही है। इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बोर्ड की परीक्षा में जुटे छात्रों की चिंता गहरी हो गई है।

Read More: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू, इन गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी… नहीं तो… 

जेबीवीएनएल के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में बिजली की मांग 2600 मेगावाट तक जा रहा है लेकिन, आपूर्ति 2000 से 2100 मेगावाट तक ही हो रही है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से मांग की तुलना में दस प्रतिशत बिजली भी नहीं मिल पा रही है। बीती रात राज्य में मांग 2000 मेगावाट थी, लेकिन राज्य के पास बिजली केवल 1050 मेगावाट थी। इस कारण पूरे राज्य में रात भर बार-बार बिजली कटौती होती रही।

Read More: NHM Recruitment 2022: स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के 1222 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन समेत अन्य जानकारी 

 
Flowers