IPL 2023 से RCB को तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, जानें क्या है कारण
IPL 2023 से RCB को तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, जानें क्या है कारण ! Will Jacks out of IP
नई दिल्ली। Will Jacks out of IP 31 मार्च से आईपीएल का आगाज होने वाला है। ठीक उससे पहले आरसीबी को तगड़ा झटका लगा है। खिलाड़ी विल जैक्स चोटिल हो गए है। जिसके चलते वो आईपीएल से बाहर हो गए है। हाल ही में हुई नीलामी में जैक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.2 करोड़ में ख़रीदा था। लेकिन अब यह खिलाड़ी चोट के कारण आईपीएल के इस पूरे सीजन में नहीं खेल पायेगा।
Will Jacks out of IP जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्हें फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में चोट लग गई। इस सप्ताह के शुरू में स्कैन और विशेषज्ञ से परामर्श के बाद उन्हें आईपीएल से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। तमाम डॉक्टरी जांच के आधार पर जैक्स ने आईपीएल से हटने का फैसला किया हैं। विल जैक्स टी-20 के धाकड़ बल्लेबाज हैं। वो पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन अब चोट के कारण उन्हें अगले सीजन तक इंतज़ार करना पड़ेगा।
Read More: संविदा कर्मचारियों की सैलरी में होगा जोरदार इजाफा, यहां की सरकार ने किया ऐलान
आपको बता दें कि जैक्स इंग्लैंड के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाज़ों में शुमार हैं। उन्होंने अब तक 109 मैचों की 102 ईनिंग में 29.80 के औसत से 2802 रन ठोके हैं। जिसमें 108 रन की नाबाद शतकीय पारी के साथ 23 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम 140 छक्के-49 चौके दर्ज हैं। जैक्स पार्ट टाइम बॉलिंग भी कर लेते हैं। उन्होंने 42 ईनिंग में 26 विकेट चटकाए हैं। हालांकि अब तक उन्होंने आईपीएल नहीं खेला है।
England all-rounder Will Jacks ruled out of 2023 IPL due to muscle injury
Read @ANI Story | https://t.co/9GpxZg4CYc#WillJacks #IPL2023 #RCB #RoyalChallengersBangalore #cricket pic.twitter.com/FalTv1d9Nl
— ANI Digital (@ani_digital) March 16, 2023


Facebook


