विलियमसन ने अफगानिस्तान को कम स्कोर पर रोकने के लिये गेंदबाजों की प्रशंसा की

विलियमसन ने अफगानिस्तान को कम स्कोर पर रोकने के लिये गेंदबाजों की प्रशंसा की

विलियमसन ने अफगानिस्तान को कम स्कोर पर रोकने के लिये गेंदबाजों की प्रशंसा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: November 7, 2021 8:01 pm IST

अबुधाबी, सात नवंबर (भाषा) न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट से जीत और टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश आसान बनाने के लिये उनके गेंदबाजों ने अच्छा मंच तैयार किया था।

न्यूजीलैंड ने ग्रुप दो के मैच में 11 गेंद शेष रहते हुए 125 रन का लक्ष्य हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बनायी। इससे भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘दमदार प्रदर्शन। हम जानते हैं कि अफगानिस्तान की यह टीम कितनी खतरनाक है। हमारे लिये गेंदबाजों ने अच्छा मंच तैयार किया। उन्होंने शुरू में विकेट निकाले और अफगानिस्तान को कम स्कोर पर रोक दिया। 150 से 155 का स्कोर बराबरी का होता।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इन तीनों स्थानों पर इतनी जल्दी सामंजस्य बिठाना चुनौती है।’’

न्यूजीलैंड पूरी संभावना है कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा।

विलियमसन ने कहा, ‘‘आगे एक और बड़ी चुनौती है। इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत है। हमारे लिये लगातार सीखना और आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है।’’

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की और शुरू में तीन विकेट गंवा दिये।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी योजना टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाने की थी लेकिन हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। नजीबुल्लाह ने हमें वापसी दिलायी लेकिन हम अच्छा अंत नहीं कर पाये।’’

नबी ने कहा, ‘‘इस पिच पर 150 से 160 रन का योग अच्छा स्कोर होता। हमने अच्छा स्कोर नहीं बनाया।’’

मैन ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिये तैयार हैं।

बोल्ट ने कहा, ‘‘हमारे लिये आगे का मैच काफी चुनौतीपूर्ण है। इंग्लैंड अच्छी क्रिकेट खेल रहा है। यह एक चुनौती होगी।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में