दुबई, दो मार्च (भाषा) न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जीत के लिए 250 रन का पीछा करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां 30 ओवर तक तीन विकेट पर 125 रन बना लिये।
न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन 84 गेंद में 60 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्रीज पर उनके साथ टॉम लाथम 11 रन बनाकर दे रहे हैं।
भारत के लिए हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिये।
न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने 22, डेरिल मिचेल ने 17 जबकि रचिन रविंद्र ने छह रन बनाये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता