बारिश के कारण विम्बलडन में देरी, डि मिनौर को चौथे दौर में वॉकओवर

बारिश के कारण विम्बलडन में देरी, डि मिनौर को चौथे दौर में वॉकओवर

बारिश के कारण विम्बलडन में देरी, डि मिनौर को चौथे दौर में वॉकओवर
Modified Date: July 6, 2024 / 05:25 pm IST
Published Date: July 6, 2024 5:25 pm IST

लंदन, छह जुलाई ( एपी ) बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन विम्बलडन में खेल बाधित हो गया और मौसम विभाग का कहना है कि यह मौसम दोपहर तक बना रह सकता है ।

शुक्रवार को बारिश के कारण तीसरे दौर के मैच नहीं हो सके जिसमें डेनिस शापोवालोव के खिलाफ बेन शेल्टर का मुकाबला शामिल है ।

नौवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनौर को चौथे दौर में वॉकओवर मिला जब उनके प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के क्वालीफायर लुकास पोउली ने चोट के कारण नाम वापिस ले लिया ।

 ⁠

एपी मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में