विम्बलडन के पुरुष युगल चैम्पियन एब्डेन टीपीएल-4 के मार्की खिलाड़ी बने

विम्बलडन के पुरुष युगल चैम्पियन एब्डेन टीपीएल-4 के मार्की खिलाड़ी बने

विम्बलडन के पुरुष युगल चैम्पियन एब्डेन टीपीएल-4 के मार्की खिलाड़ी बने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: July 18, 2022 6:10 pm IST

पुणे, 18 जुलाई (भाषा) विम्बलडन के पुरुष युगल के मौजूदा चैम्पियन मैथ्यू एब्डेन को नौ से 11 दिसंबर तक यहां आयोजित होने वाली टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल  ) के चौथे सत्र का मार्की खिलाड़ी नियुक्त किया गया।

इस टूर्नामेंट का आयोजन बालेवाड़ी स्टेडियम में होगा जहां आठ टीमें खिताब के लिए जोर लगायेंगी।

इस सत्र (2022) के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट का आयोजन अगस्त में किया जायेगा।

 ⁠

एब्डेन मार्की खिलाड़ी के साथ आगामी सत्र में लीग के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता की भूमिका निभाएंगे।

एब्डेन ने कहा, ‘‘2022 मेरे करियर का सबसे शानदार साल रहा है और मैं टीपीएल से जुड़कर खुश हूं, मैं अपनी लय को जारी रखने के साथ इस टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अपनी भूमिका निभाउंगा।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में