वोल्फ ने डलास ओपन क्वार्टर फाइनल में टियाफो को हराया

वोल्फ ने डलास ओपन क्वार्टर फाइनल में टियाफो को हराया

  •  
  • Publish Date - February 11, 2023 / 10:55 AM IST,
    Updated On - February 11, 2023 / 10:55 AM IST

डलास, 11 फरवरी ( एपी ) जे जे वोल्फ ने दूसरी वरीयता प्राप्त फ्रांसिस टियाफो को डलास ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में हरा दिया जबकि जॉन इसनेर ने भी अपने कैरियर का 500वां टाइब्रेकर जीतकर अगले दौर में जगह बनाई ।

अमेरिका के वोल्फ ने हमवतन टियाफो को 4 . 6, 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।

वहीं पांचवीं वरीयता प्राप्त इसनेर ने इक्वाडोर के गैर वरीय एमिलियो गोमेज को 7 . 6, 7 . 5 से मात दी । दूसरे क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज का सामना अमेरिका के मार्कोस गिरोन से होगा ।

एपी

मोना

मोना