महिलाओं को लेकर बयान पर नहीं देंगे इस्तीफा तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के प्रमुख
महिलाओं को लेकर बयान पर नहीं देंगे इस्तीफा तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के प्रमुख
तोक्यो, चार फरवरी (एपी ) इस सप्ताह महिलाओं के बारे में अपमानजनक बयानबाजी के कारण विवाद में फंसे तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने गुरूवार को कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे ।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी को लेकर इस नये विवाद से आयोजन समिति बचना चाहती है क्योंकि कोरोना महामारी के बीच ओलंपिक का आयोजन ही बड़ी चुनौती है । एक साल के लिये टलने के बाद खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे ।
मोरी ने कहा ,‘‘ मैं इस्तीफे की नहीं सोच रहा हूं । मैं काफी मेहनत कर रहा हूं और सात साल से की है । इस्तीफा कतई नहीं दूंगा।’’
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी कहा कि वह मोरी का इस्तीफा नहीं मांगेगी । इसने कहा कि उनका माफी मांग लेना काफी है ।
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस सप्ताह के शुरूआत में जापानी ओलंपिक समिति के निदेशक मंडल की आनलाइन बैठक में मोरी ने कहा कि महिलायें बैठक में बहुत बातें करती है । उनके इस बयान से जापान में बड़ा विवाद पैदा हो गया ।
मोरी ने कहा ,‘‘ यह बयान काफी अनुचित और ओलंपिक तथा पैरालम्पिक की भावना के विपरीत है । मैं इसे वापिस लेता हूं । मैं इसके लिये माफी मांगता हूं ।’’
एपी मोना सुधीर
सुधीर

Facebook



