महिलाओं की अस्मिता रग्बी लीग राष्ट्रीय प्रतियोगिता भुवनेश्वर में

Ads

महिलाओं की अस्मिता रग्बी लीग राष्ट्रीय प्रतियोगिता भुवनेश्वर में

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 12:54 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 12:54 PM IST

भुवनेश्वर, 30 जनवरी (भाषा) भारत के 24 टीमों के 300 से अधिक खिलाड़ी शनिवार से यहां शुरू होने वाली दो दिवसीय अस्मिता रग्बी महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

यह टूर्नामेंट भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की ‘अस्मिता’ पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है, जो महिला खेलों के लिए ‘खेलो इंडिया’ योजना का एक प्रमुख कार्यक्रम है।

भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ, ओडिशा सरकार के खेल एवं युवा सेवा विभाग (डीएसवाईएस) और ओडिशा रग्बी फुटबॉल संघ के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसका लक्ष्य भारत में महिला रग्बी को बढ़ावा देना है।

साइ ने एक बयान में कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 24 टीमें भाग लेंगी जिनमें 336 खिलाड़ी और टीम अधिकारी शामिल हैं। इससे यह देश में आयोजित होने वाले सबसे बड़ा महिला रग्बी टूर्नामेंट में से एक बन गया है।

भाषा

पंत

पंत