The Kerala Story 2 Teaser/Image Credit: Sunshine Pictures Youtube Channel
The Kerala Story 2 Teaser: नई दिल्ली: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी सभी को याद है। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर शानदार सफलता मिली थी। वहीं अब इस फिल्म का सीक्वल ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ दर्शकों के लिए रिलीज होने जा रहा है। फिल्म के रिलीज के पहले मेकर्स ने इसका शानदार टीजर सिलिज किया है। (The Kerala Story 2 Teaser) इस टीजर ने दर्शकों में नई बहस और उत्साह दोनों ही पैदा कर दिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, ‘द केरल स्टोरी 2′ 27 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर और मोशन पोस्टर को देख के ये समझ आ रहा है कि, इस फिल्म की कहानी में पहले से कहीं ज्यादा गहराई, इमोशंस और तीखे कंटेंट देखने को मिलने वाले है।
The Kerala Story 2 Teaser: फिल्म का आज रिलीज किया गया टीजर 2 मिनट 06 सेकंड का है। टीजर के शुरुआत में कहा जाता है कि, ‘हमारी बेटियां प्यार नहीं करतीं, वे जाल में फंसती हैं’ और टीजर के लास्ट में कहा गया है कि, ‘अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे।’ इन दोनों डायलॉग्स से फिल्म के मुख्य विषय को स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है। डर, गुस्से और सच्चाई से भरे हर फ्रेम के (The Kerala Story 2 Teaser) साथ द केरला स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड का टीज़र पहले चैप्टर से कहीं ज्यादा तीखा और गंभीर संकेत देता है।
The Kerala Story 2 Teaser: फिल्म में इस बार ऐश्वर्या ओझा, उल्का गुप्ता और अदिति भाटिया प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली है। ये तीनों मिलकर तीन महिलाओं की दर्दनाक लेकिन प्रतिरोध की कहानी को पर्दे पर जीवंत करेंगे। टीजर देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि, कहानी सिर्फ दर्द को दिखाने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ऐसे बदलाव को भी उजागर (The Kerala Story 2 Teaser) करेगी जहां महिलाएं अपने अधिकारों और पहचान के लिए आवाज उठाती हैं।
The Kerala Story 2 Teaser: टीजर में साफ़ तौर पर दिखाया गया है कि, मुस्लिम लड़कों से प्यार करने के बाद कैसे तीनों लड़कियों की जिंदगी एकदम से बदल जाती है। धीरे-धीरे धार्मिक धर्मांतरण के एक सोचे-समझे एजेंडे का खुलासा होता है। जो भरोसे, अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव से शुरू होता है, वह जल्द ही छल, नियंत्रण और फंसाए जाने की (The Kerala Story 2 Teaser) डरावनी कहानी बन जाता है।
The Kerala Story 2 Teaser: मेकर्स ने दावा किया है कि, यह सिक्वल पहले भाग से भी गहरा, संवेदनशील और चिंताजनक (The Kerala Story 2 Teaser) संदेश देगा। एक ऐसी कहानी जो समाज के छुपे हुए पहलुओं पर सवाल उठाती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है।
इन्हे भी पढ़ें:-