नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) गूगल इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 में एकल आधार पर 1,436.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि के समान है। बाजार सूचना विश्लेषण संस्था टोफलर ने कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के आधार पर बताया कि राजस्व में कमी और कर्मचारी तथा कर व्यय बढ़ने के कारण उसके लाभ पर असर पड़ा।
कंपनी ने एक साल पहले लगभग 1,425 करोड़ रुपये का कुल शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
गूगल इंडिया का परिचालन राजस्व समीक्षाधीन अवधि में 3.2 प्रतिशत घटकर 5,340 करोड़ रुपये रह गया, जो 2023-24 में 5,518 करोड़ रुपये था। हालांकि, लगभग 776 करोड़ रुपये की अन्य आय के कारण कंपनी का कुल राजस्व सालाना आधार पर 3.2 प्रतिशत बढ़कर 6,116 करोड़ रुपये हो गया।
इन नतीजों की पुष्टि के लिए गूगल इंडिया को भेजे गए ईमेल का तुरंत कोई जवाब नहीं मिला।
टोफलर के विश्लेषण के अनुसार गूगल इंडिया का शुद्ध मार्जिन भी सालाना आधार पर 24.06 प्रतिशत से घटकर 23.49 प्रतिशत रह गया।
टोफलर ने कहा, ”समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी का कुल खर्च 4,136 करोड़ रुपये बताया गया है।”
वित्त वर्ष 2024-25 में कर्मचारी लाभ व्यय 7.8 प्रतिशत बढ़कर 2,146 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय