महिला एमर्जिंग एशिया कप : सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ा, अब भारत फाइनल में खेलेगा बांग्लादेश से

महिला एमर्जिंग एशिया कप : सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ा, अब भारत फाइनल में खेलेगा बांग्लादेश से

महिला एमर्जिंग एशिया कप : सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ा, अब भारत फाइनल में खेलेगा बांग्लादेश से
Modified Date: June 20, 2023 / 05:36 pm IST
Published Date: June 20, 2023 5:36 pm IST

मोंग कोक (हांगकांग), 20 जून (भाषा) भारत की अंडर-23 टीम महिलाओं के एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी क्योंकि मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ उसका सेमीफाइनल मुकाबला एक भी गेंद खेले बिना बारिश की भेंट चढ़ गया।

भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल पहले सोमवार को होना था लेकिन बारिश के कारण इसे एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया। पर मंगलवार को बारिश के कारण यह नहीं हो सका।

दिलचस्प बात है कि भारत ने फाइनल तक केवल एक ही मैच खेला है जिसमें अपने शुरुआती मैच में उसने मेजबान हांगकांग को नौ विकेट से हराया था।

 ⁠

भारत के अन्य तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ गये जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी गयी और इसमें श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल भी शामिल है।

बल्कि बारिश के कारण टूर्नामेंट के आठ मैच नहीं खेले जा सके।

बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को छह रन से हराया जिससे वह बुधवार को होने वाले फाइनल में पहुंचा।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में