महिला फुटबॉल विश्व कप: वेनेगास के गोल से कोलंबिया ने जर्मनी को हराया

महिला फुटबॉल विश्व कप: वेनेगास के गोल से कोलंबिया ने जर्मनी को हराया

महिला फुटबॉल विश्व कप: वेनेगास के गोल से कोलंबिया ने जर्मनी को हराया
Modified Date: July 30, 2023 / 08:24 pm IST
Published Date: July 30, 2023 8:24 pm IST

सिडनी, 30 जुलाई (एपी) मैनुएला वेनेगास के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत कोलंबिया ने रविवार को यहां महिला फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप एच मैच में दो बार के पूर्व चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हरा दिया।

मौजूदा टूर्नामेंट के सबसे बड़े उलटफेर में से एक करने के बाद कोलंबिया की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।

सिडनी फुटबॉल स्टेडियम में हुए मुकाबले में लिंडो केइसेडो ने कोलंबिया को 52वें मिनट में बढ़त दिलाई।

 ⁠

एलेजेंड्रा पोप ने 89वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर जर्मनी को बराबरी दिला दी।

वेनेगास ने हालांकि इंजरी टाइम के सातवें मिनट में गोल दागकर कोलंबिया की जीत सुनिश्चित की।

जर्मनी की टीम विश्व कप में कभी भी ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रही है। टीम ने 1995 से पहली बार कोई ग्रुप मैच गंवाया है।

जर्मनी के ग्रुप एच के अपने अंतिम मैच में दक्षिण कोरिया को हराने की उम्मीद है लेकिन संभावना है कि टीम दूसरे स्थान पर रहेगी और ऐसे में उसकी भिड़ंत प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस से हो सकती है।

ग्रुप के अंतिम मुकाबलों में गुरुवार को जर्मनी की भिड़ंत कोरिया से होगी जबकि कोलंबिया को मोरक्को के खिलाफ खेलना है।

कोलंबिया दो मैच में दो जीत से छह अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि जर्मनी के दो मैच में एक जीत और एक हार से तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में