लंदन। महिला विश्व कप हॉकी के पूल बी का पहला मैच भारतीय टीम और ओलंपिक चैंपियन मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहा। मैच के अंतिम पलों में भारतीय टीम का डिफेंस चरमरा गया, जिसका नतीजा उन्हें भुगतना पड़ा। भारत का अगला मुकाबला 26 जुलाई को आयरलैंड से होगा।
बता दें कि विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर की टीम भारत ने 8 साल बाद हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया है। मैच में भारत की ओर से नेहा गोयल ने 25वें और इंग्लैड के लिए लिली ओस्ले ने 53वें मिनट में गोल किए। भारतीय मिडफील्डर नमिता टोप्पो को यह 150वां इंटरनेशनल मैच था।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मोदी पर बरसे मनमोहन, कहा- सिर्फ जुमलों से नहीं बढ़ती किसानों की आय
खेल का पहला क्वार्टर रोमांचक रहा, लेकिन दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रहीं। पहले क्वार्टर में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। दूसरे क्वार्टर में इंग्लैंड को एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला और भारतीय गोलकीपर सविता ने सका शॉट गोल में बदलने नहीं दिया। सविता ने 22वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को भी विफल कर दिया।
भारतीय टीम ने दूसरा क्वार्टर के 25वें मिनट में काउंटर अटैक किया और नेहा गोयल के मैदानी गोल से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस पर इंग्लैंड के रिव्यू को खारिज कर दिया गया। हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारत ने दूसरे हाफ में भी बेहतरीन खेल जारी रखा। इंग्लैंड को इसके बाद 53वें मिनट में भी पेनल्टी कॉर्नर नसीब हुआ और इस बार उसने कोई गलती नहीं की।
वेब डेस्क, IBC24