महिला विश्व मुक्केबाजी : जैसमीन, शशि जीते लेकिन श्रुति हारकर बाहर |

महिला विश्व मुक्केबाजी : जैसमीन, शशि जीते लेकिन श्रुति हारकर बाहर

महिला विश्व मुक्केबाजी : जैसमीन, शशि जीते लेकिन श्रुति हारकर बाहर

:   Modified Date:  March 17, 2023 / 09:31 PM IST, Published Date : March 17, 2023/9:31 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च ( भाषा ) राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैसमीन लंबोरिया ने तंजानिया की न्यांबेगा बीट्राइस को आरएससी फैसले के आधार पर महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में हरा दिया ।

शशि चोपड़ा ( 63 किलो ) ने कीनिया की एमवांगी टेरेसिया को 5 . 0 से हराया ।

भारत की श्रुति यादव ( 70 किलो ) हालांकि अपना मुकाबला हार गई जिन्हें चीन की झोउ पान ने 5 . 0 से शिकस्त दी ।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने वाली जैसमीन ने 60 किलो वर्ग में 90 सेकंड में ही जीत दर्ज की । उनके घूंसे इतने दमदार थे कि तंजानिया की मुक्केबाज संभल ही नहीं सकी । पहले दिन निकहत जरीन और प्रीति ने भी अपने अपने मुकाबले आरएससी फैसले पर ही जीते थे जब रैफरी ने एकतरफा मुकाबला रोक दिया था ।

जैसमीन का सामना अब ताजिकिस्तान की समाडोवा मिजगोना से होगा । वहीं शशि की टक्कर जापान की किटो मेइ से होगी जो 2022 एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता है ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers