महिला विश्व कप: हरिका और वैशाली प्री-क्वार्टर फाइनल में, वंतिका बाहर हुई

महिला विश्व कप: हरिका और वैशाली प्री-क्वार्टर फाइनल में, वंतिका बाहर हुई

महिला विश्व कप: हरिका और वैशाली प्री-क्वार्टर फाइनल में, वंतिका बाहर हुई
Modified Date: July 14, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: July 14, 2025 10:16 pm IST

बातुमी (जॉर्जिया), 14 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर डी हरिका और आर वैशाली ने सोमवार को यहां फिडे विश्व महिला शतरंज कप के टाई-ब्रेकर में क्रमशः यूनान की त्सोलाकिडोउ स्टावरौला और अमेरिका की कैरिसा यिप को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

हरिका ने टाई-ब्रेक गेम के दूसरे सेट में स्टावरौला की चुनौती को खत्म किया जबकि वैशाली ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यिप को पहले सेट में ही धराशाई कर दिया।

कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख पहले ही अंतिम 16 में पहुंच चुकी हैं, जिससे अंतिम 16 में चार भारतीय खिलाड़ी है।

 ⁠

ग्रांडमास्टर वंतिका ग्रेवाल हालांकि रूस की कटेरीना लाग्नो से हारकर बाहर हो गईं। उन्होंने काफी जुझारूपन दिखाया लेकिन लाग्नो का अनुभव भारी पड़ा।

इस प्रतियोगिता में विजेता को 50,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। इसके अलावा शीर्ष तीन में रहने वाली खिलाड़ी अगले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी।

          भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में