AUS vs PAK Highlights: नहीं काम आया पाक का संघर्ष.. कंगारुओं के आगे टेके घुटने, 62 रनों से दी मात, देखें स्कोरकार्ड
AUS vs PAK Highlights
AUS vs PAK: बेंगलुरु के स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पकिस्तान के बीच खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में कंगारुओं ने पाकिस्तान को 62 रनों से रौंद दिया। इस मैच के नतीजे के बाद विश्वकप के अंकतालिका में बड़ा उलटफेर सामने आया है। इस जीत के साथ जहां ऑस्ट्रेलिया चार अंको के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गया है तो वही पाकिस्तन पांचवे क्रम पर जा पहुंचा है। हालाँकि दोनों ही टीमों का रनरेट भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी खराब है।
बात करें मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तूफानी खेल दिखाया। दोनों सलामी बेटर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक भी जड़ा। हालाँकि इसके बाद कंगारुओं की पारी सम्हल नहीं पाई। उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को 400 रनों का लक्ष्य देगा लेकिन उनकी पारी 367 रनों पर ख़त्म हुई। इस तरह पाक 50 ओवरों में 368 का टारगेट था।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने भी दमखम दिखाया। अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की पारी भी सम्हाल नहीं पाई। हालाँकि विकेटकीपर रिजवान ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया और 46 रन बनाये लेकिन नियमित अंतराल में गिरते विकेट से पाकिस्तान नहीं उबर पाया और पूरी टीम 45.3 ओवरों में 305 रनों पर धराशायी हो गई।
देखें अंकतालिका और स्कोरकार्ड



Australia overcome the Pakistan challenge in Bengaluru to make it two in two at #CWC23 👊#AUSvPAK 📝: https://t.co/wMEoG5pZFB pic.twitter.com/wdbshJj2eu
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 20, 2023
अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



