IND Vs NZ World Cup 2023 : कल आमने सामने होंगे भारत और न्यूजीलैंड, यहां जानें कौन किस पर है भारी
IND Vs NZ World Cup 2023 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला
IND vs NZ Playing-11
नई दिल्लीः IND Vs NZ World Cup 2023 : ODI वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 22 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें टूर्नामेंट में अभी तक अपनी एक भी मैच नहीं हारी है।
दोनों टीमों को 4 के 4 मैचों में मिली है जीत
टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, दूसरे में अफगानिस्तान, तीसरे में पाकिस्तान और चौथे में बांग्लादेश को हराकर पहुंची है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी अपने पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड, दूसरे में नीदरलैंड, तीसरे में बांग्लादेश, तो चौथे में अफगानिस्तान को हराकर पहुंची है। ऐसे में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ को हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए हैं 116 मैच
IND Vs NZ World Cup 2023 : बात अगर दोनों टीमों के बीच हुए अभी तक कुल मुकाबलों की करें, तो दोनों टीमों के बीच अभी तक वनडे फॉर्मेट में कुल 116 मैच खेले गए हैं। इनमें 58 मैचों के नतीजे भारत के पक्ष में तो 50 मैचों के नतीजे न्यूजीलैंड के पक्ष में रहे हैं। वहीं, सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है, जबकि एक मैच टाई रहा है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल 9 मुकाबले हुए हैं। इनमें इनमें कीवी टीम ने 5 तो टीम इंडिया ने 3 मैच जीते हैं।
फ्री में यहां देखें मुकाबला
अगर आप भी इस रोमांचक मुकाबले का घर बैठे लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो इसका फ्री लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में पर किया जाएगा। यहां आप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं। वहीं, अगर इस मैच का लुत्फ मोबाइल पर उठाना चाहते हैं, तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में की जाएगी। इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी।

Facebook



