विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान टीम को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, जसप्रीत बुमरा की फिटनेस पर बोले दादा
Sourav Ganguly on world cup: आप केवल तीन स्पिनर रख सकते हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अक्षर पटेल को चुनकर सही काम किया है, वह बल्लेबाजी कर सकता है।
Sourav Ganguly on world cup: नईदिल्ली। आज गुरूवार को विश्व कप 2023 पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मीडिया से करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही अच्छी क्रिकेट टीमें हैं। जो टीम अच्छा खेलेगी वही जीतेगी।
उन्होंने कहा कि मेरा कोई पसंदीदा नहीं है। वहीं जसप्रीत बुमरा की फिटनेस को लेकर गांगुली ने कहा कि समय के साथ उसकी (जसप्रीत बुमरा) फिटनेस बेहतर हो जाएगी….आप केवल तीन स्पिनर रख सकते हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अक्षर पटेल को चुनकर सही काम किया है, वह बल्लेबाजी कर सकता है।
#WATCH भारत और पाकिस्तान दोनों ही अच्छी क्रिकेट टीमें हैं। जो टीम अच्छा खेलेगी वही जीतेगी। मेरा कोई पसंदीदा नहीं है….समय के साथ उसकी (जसप्रीत बुमरा) फिटनेस बेहतर हो जाएगी….आप केवल तीन स्पिनर रख सकते हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अक्षर(पटेल) को चुनकर सही काम किया है, वह… pic.twitter.com/pa1JSF5I15
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2023

Facebook



