विश्व कप का 41वां मुकाबला आज, मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगी बड़ी टक्कर, सेमीफाइनल पर दोनों टीमों की नजर | World Cup 41st match today, host England and New Zealand will face big bang, semi-finals both teams look

विश्व कप का 41वां मुकाबला आज, मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगी बड़ी टक्कर, सेमीफाइनल पर दोनों टीमों की नजर

विश्व कप का 41वां मुकाबला आज, मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगी बड़ी टक्कर, सेमीफाइनल पर दोनों टीमों की नजर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : July 3, 2019/4:35 am IST

वर्ल्ड कप 2019। विश्व कप के 41वां मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों की नजर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने पर रहेगी। न्यूजीलैंड की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो वह 13 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अगर इंग्लैंड जीत दर्ज करती है तो वह 12 अंकों के साथ अंतिम 4 में बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें: राजधानी में आज अतिथि शिक्षकों का आंदोलन, नियमितीकरण की मांग, कहा- 

हालांकि मेजबान इंग्लैंड की टीम 1996 से अब तक सेमीफाइनल पर नहीं पहुंच पाई है। अगर दोनों टीमों के अब तक के वनडे सफर की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 89 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें न्यूजीलैंड की टीम 43 मैच में जीत दर्ज की है, और इंग्लैंड टीम 40 मैच में जीत हासिल कर चुकी है, जबकि 4 मैच में नतीजा नहीं निकल पाया है।

ये भी पढ़ें:अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश की संभावना, इन संभागों में बारिश को लेकर हाई अलर्ट

सबसे खास बात ये है कि इस मैच में हारने पर दोनों टीमों की किस्मत पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले के विजेता से तय होगी। वहीं इंग्लैंड चाहेगा कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हरा दे, और अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड अंतिम-4 में पहुंच जाएगा। लिहाजा चेस्टर ले स्ट्रीट में मौसम विभाग ने मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

न्यूजीलैंड- केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन मुनरो, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, जेम्स नीशम, टिम साउदी, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी।

इंग्लैंड- इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, टॉम करन, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, आदिल रशीद, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन।