विश्व कप क्वालीफायर : स्कॉटलैंड को हराकर श्रीलंका शीर्ष पर

विश्व कप क्वालीफायर : स्कॉटलैंड को हराकर श्रीलंका शीर्ष पर

विश्व कप क्वालीफायर : स्कॉटलैंड को हराकर श्रीलंका शीर्ष पर
Modified Date: June 27, 2023 / 08:34 pm IST
Published Date: June 27, 2023 8:34 pm IST

हरारे, 27 जून ( भाषा ) श्रीलंका ने 2023 वनडे विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड को 82 रन से हराकर ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल किया ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर श्रीलंकाई टीम 245 रन पर आउट हो गई लेकिन बाद में महीष तीक्षणा के तीन विकेट की मदद से उसने स्कॉटलैंड को 29 ओवर में 163 रन पर पवेलियन भेज दिया ।

श्रीलंका के लिये सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 75 रन बनाये जबकि चरित असालांका ने 63 रन की पारी खेली । स्कॉटलैंड के लिये क्रिस ग्रीव्स ने चार और मार्क वाट ने तीन विकेट चटकाये ।

 ⁠

अब श्रीलंका के चार अंक है और वह सुपर सिक्स में है जबकि स्कॉटलैंड के दो ही अंक हैं ।

अन्य मैच में आयरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात को 138 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में