विश्व विश्वविद्यालय खेल: परनीत-दलाल ने मिश्रित कंपाउंड स्वर्ण पदक जीता, तीरंदाजों ने जीते तीन पदक

विश्व विश्वविद्यालय खेल: परनीत-दलाल ने मिश्रित कंपाउंड स्वर्ण पदक जीता, तीरंदाजों ने जीते तीन पदक

विश्व विश्वविद्यालय खेल: परनीत-दलाल ने मिश्रित कंपाउंड स्वर्ण पदक जीता, तीरंदाजों ने जीते तीन पदक
Modified Date: July 25, 2025 / 04:55 pm IST
Published Date: July 25, 2025 4:55 pm IST

राइन-रूहर (जर्मनी), 25 जुलाई (भाषा) भारत की परनीत कौर और कुशल दलाल ने शुक्रवार को यहां विश्व विश्वविद्यालय खेलों (डब्ल्यूयूजी) की मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा के रोमांचक मुकाबले में दक्षिण कोरिया के येरिन पार्क और सेउंगह्यून पार्क को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

परनीत और दलाल की जीत से भारत ने इस प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। दिन में तीरंदाजी टीम स्पर्धाओं में भारत ने दो अन्य पदक भी जीते।

इन दोनों तीरंदाजों को निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि दलाल को पुरुष टीम स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि एशियाई खेलों की टीम स्वर्ण पदक विजेता परनीत ने महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इस जोड़ी ने मिश्रित जोड़ी स्पर्धा में 157-154 से जीत हासिल की।

 ⁠

इससे पहले परनीत, अवनीत कौर और मधुरा धामनगांवकर की महिला कंपाउंड टीम ने कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन की क्लो एबियर, हैली बोल्टन और ग्रेस चैपल को 232-224 से हराकर भारत का खाता खोला।

दलाल, साहिल जाधव और ऋतिक शर्मा की पुरुष कंपाउंड टीम स्वर्ण पदक जीतने के बेहद करीब पहुंच गई और 174-174 की बराबरी पर थी लेकिन तुर्की के बाउहान अक्काओग्लू, यूनुस एमरे अर्सलान और याकुम यिल्डिज से महज एक अंक से हार गई।

भारत और पदक जीतने की दौड़ में बना हुआ है जिसमें दलाल और जाधव शनिवार को पुरुषों के व्यक्तिगत सेमीफाइनल के लिए तैयार हैं।

परनीत भी व्यक्तिगत पोडियम स्थान पर नजर गड़ाए हुए हैं और सेमीफाइनल में उनका सामना दक्षिण कोरिया की एस किम से होगा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में